सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान गार्ड को पीटा:परासिया की घटना का वीडियो आया सामने, पुलिस ने 2 लोगों पर दर्ज की FIR

Uncategorized

कोयलांचल के सरकारी अस्पताल में अपशब्द कहने से टोकना एक गार्ड को महंगा साबित हो गया। यहां मरीज के हाथ में बॉटल लगी हुई थी, इसके बाद भी वो विवाद पर उतारु हो गया और परिजनों के साथ मिलकर गार्ड को पीटते नजर आया। अस्पताल का गार्ड जनरल वार्ड में कुछ काम कर रहा था।इसी दौरान भर्ती मरीज ने उसे गाली दी, जिससे गार्ड ने मना किया। जिसके बाद मरीज और उसके साथ आए दोस्त ने गार्ड को जमकर पीटा। घटना का वीडियो सोशल नेटवर्क पर वायरल हुआ है। गार्ड पुलिस में रिपोर्ट लिखाने गया था, बीएमओ डाक्टर शशि अतुलकर भी थाने पहुंची थी। इसके बाद अस्पताल में मरीज के समर्थक पहुंच गए और मामले मेंसमझौता करने के लिए दबाव बनाने लगे। अस्पताल में गार्ड अदनान ड्यूटी पर था। इस दौरान जनरल वार्ड में उसे मरीज का कोई परिजन बुलाकर ले गया, वह कुछ काम कर रहा था। तभी उसे पलंग पर लेटे एक मरीज ने अपशब्द कह दिए, इससे नाराज होकर गार्ड अदनान ने मना किया। जिसके बाद विवाद शुरु हो गया और मरीज और उसके परिजनों ने अस्पताल के गार्ड को बुरी तरह पीटा दिया, जिसमें गार्ड लहुलुहान हो गया। अस्पताल के स्टॉफ, महिलाओं के सामने मरीज और उसके साथ आए दोस्त ने अपशब्द कहे, जोर-जोर से हल्ला कर आपत्तिजनक भाषा में बात की। गार्ड को धमकाया, इसका वीडिया सोशल नेटवर्क पर वायरल हुआ है। फिलहाल मारपीट करने वाले तत्वों पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है। हंगामें के बाद पुलिस ने दर्ज की FIR उक्त मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले मोहित विश्वकर्मा और उसके दोस्त पर मारपीट की धारा में एफआईआर दर्ज की है। आज सुबह से ही इस मामले में जमकर हंगामा हुआ जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए एफआईआर की।