शासकीय शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने सांसद से की भेंट:सांसद ने कहा-सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण उत्कृष्ट शिक्षा दें

Uncategorized

शासकीय शिक्षक संगठन की भोपाल इकाई के पदाधिकारियों ने गुरुवार रात भोपाल के सांसद आलोक शर्मा से उनके निवास पर मुलाकात की और शॉल-श्रीफल सहित अभिनंदन पत्र देकर स्वागत किया। शिक्षा, शिक्षार्थी, शिक्षालय और शिक्षकों के सर्वांगीण विकास में सहयोग एवं मार्गदर्शन का सांसद से निवेदन किया। इस अवसर पर सांसद ने संगठन के पदाधिकारियों से भोपाल के सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को उत्कृष्ट बनाने की अपील की। साथ ही शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। स्वागत, अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान भोपाल डीपीसी ओमप्रकाश शर्मा, बीआरसी रूपाली रिछारिया, संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र कौशल, महासचिव जितेंद्र शाक्य, जिलाध्यक्ष राजेश साहू, कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद तिवारी, रागिनी सैनी, नितेश नागर, संजय शर्मा, राजेन्द्र गुप्ता, प्रकाश रघुवंशी, गजेन्द्र नरवरिया, जितेन्द्र मालवीय, रामबाबू अग्रवाल, भैयाराम साहू, मनीष यादव, देवेन्द्र शर्मा, मनीष शर्मा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे।