शराब दुकान के सेल्समैन से लूट का मामला:केवलारी और छींदा पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार; 91 हजार रुपए बरामद

Uncategorized

सिवनी जिले के केवलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत छींदा में बीते दिनों शराब दुकान के सेल्समैन से डेढ़ लाख की लूट करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। केवलारी थाना प्रभारी चेन सिंह उइके ने बताया कि 18 अगस्त की रात को शराब दुकान के सेल्समैन संतोष सिरसाम से बाइक सवार तीन अज्ञात लोगों ने रुपए लूट कर फरार हो गए थे। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की थी। जिसके बाद 3 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पहले रैकी की थी, इसके बाद लूट को अंजाम दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि सेल्समैन संतोष जब शराब दुकान में बिक्री के रुपए लेकर बाइक से जा रहा था। उस समय बाइक से पीछा करते हुए जबलपुर के ग्वारीघाट निवासी झनेन्द्र उर्फ आदित्य पिता प्रहलाद विश्वकर्मा (21) और माल्हनवाड़ा निवासी मोहसिन पिता मकबूल शाह (19) और छींदा निवासी आकाश पिता रोशन इनवाती (19) ने संतोष को बीच रास्ते में रोका और मारपीट कर फरार हो गए थे। 91 हजार रुपए बरामद आरोपी आकाश का शराब दुकान के पास ही में खेत है। वह खेत आना जाना करता था। उसे यह पता था कि सेल्समैन पैसे लेकर कब निकलता है। उसने अपने दो साथियों की मदद से लूट की घटना को अंजाम दिया और तीनों ने आपस में पैसे बांट लिए थे। आरोपियों से 91 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। इनका रहा योगदान इस कार्रवाई में एसडीओपी आशीष भराड़े, निरीक्षक चैनसिंह उइके, छींदा चौकी प्रभारी मनोज कुमार जंघेला, एएसआई दिनेश रघुवंशी, प्रधान आरक्षक मूलसिंह उइके, आरक्षक महेश्वरी इड़पाचे,प्रखर सिरोहिया, देवेन्द्र मर्रापा, दुर्गेश पटेल, वीरेन्द्र चंदेल, समीर खान, मोनू डेहरिया और दीपक अमूले शामिल रहे।