रीवा में अब तक 387.16 मिलीमीटर औसत वर्षा:गुढ़ क्षेत्र में हुई सर्वाधिक बारिश ; पिछले साल की तुलना में बेहद कम

Uncategorized

रीवा में 23 अगस्त को 11.16 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दिन सर्वाधिक 25 मिलीमीटर वर्षा रायपुर कर्चुलियान और 22 मिलीमीटर वर्षा गुढ़ तहसील में दर्ज की गई। बताया गया कि जिले में एक जून से अब तक कुल 387.16 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि 1 जून से अब तक तहसील हुजूर में 433.5 मिलीमीटर, रायपुर कर्चुलियान में 249.5 मिलीमीटर, गुढ़ में 684 मिलीमीटर, सिरमौर में 420.4 मिलीमीटर, त्योंथर में 213.5 मिलीमीटर, सेमरिया में 293.2 मिलीमीटर, मनगवां में 542 मिलीमीटर और तहसील जवा में 261 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में पिछले वर्ष इसी अवधि में 497.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जबकि जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1044.6 मिलीमीटर है।