रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव:मध्यप्रदेश के इंडस्ट्रियल मैप पर चमकेगी काउंटर मैग्नेट सिटी, चंबल के बीहड़ों में डिफेंस सेक्टर लाने की भी तैयारी

Uncategorized

32 साल (1992 से अब तक) से बिना बसाहट के वीरान काउंटर मैग्नेट सिटी (साडा क्षेत्र) को अब मप्र के इंडस्ट्रियल मैप पर चमकाया जाएगा। 28 अगस्त को होने वाले रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास की राह खुल सकती है। यहां मुख्य रूप से डिफेंस, फूड, गारमेंट सेक्टर के निवेश को लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। गुरुवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर में जब उद्योगपतियों से वर्चुअली चर्चा की, तब भी इस पर जोर दिया गया। मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि साडा क्षेत्र में औद्योगिक निवेश के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में निवेश लाकर इसे विकास की राह पर ले जाएंगे। बीहड़ क्षेत्रों में डिफेंस सेक्टर का निवेश लाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा अडानी समूह व अन्य बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने डिफेंस सेक्टर में निवेश के लिए रुचि दिखाई है। बेंगलुरु में रोड शो के दौरान हिंदुस्तान एरोनॉटिक लिमिटेड को प्रदेश में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया गया है। सरकार अंचल में आईटी, पर्यटन, एथेनॉल उत्पादन, लैदर फुटवियर व दुग्ध आधारित इकाईयों के निवेश को भी प्रोत्साहन देगी। सीआईआई के चेयरमैन पुनीत डावर ने कहा कि कोयंबटूर के उद्यमी उनसे लगातार संपर्क कर रहे हैं। वे मप्र में उद्योग लगाना चाहते हैं। सीआईआई के स्टेट चेयरमैन आशीष वैश्य ने कहा कि गुजरात के कई उद्यमी प्रदेश में उद्योग लगाना चाहते हैं, उसमें भी ग्वालियर उनकी प्राथमिकता में है। बैठक में कुछ उद्यमियों ने बिजली में 1 रुपए यूनिट की दर से सब्सिडी देने एवं मंडी शुल्क में छूट देने की मांग सीएम से की। बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद भारत सिंह कुशवाह, कलेक्टर रुचिका चौहान, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल मौजूद थे। 345 करोड़ रुपए का निवेश ला रहीं 73 यूनिटों को दी जमीन बड़े निवेश में पिछड़ने का कारण… देश में सबसे ज्यादा 14 फीसदी वैट मप्र में उद्योगपतियों से वर्चुअली संवाद के दौरान सूर्या रोशनी लिमिटेड, मालनपुर के मुकुल चतुर्वेदी ने कहा- मप्र में नेचुरल गैस पर 14 प्रतिशत वैट है। जो कि देशभर के अन्य राज्यों की तुलना में दोगुने से भी अधिक है। मुख्यमंत्री ने इस पर विचार करने का भरोसा दिया। इस संवाद में अंचल के 15 उद्योगपतियों से मुख्यमंत्री की चर्चा होनी थी। लेकिन समय की कमी के कारण सभी से चर्चा नहीं हो सकी और एक उद्योगपति ने संवाद ज्वॉइन नहीं किया था। फसल खरीद-बिक्री के लिए एप बनाया मुख्यमंत्री ने 28 को ग्वालियर बुलाया शिवपुरी एनआईसी में सीएम यादव ने युवा व्यापारी स्वप्निल जैन से बातचीत की। स्वप्निल ने फसलों से संबंधित व्यापार को विस्तार देने के लिए मोबाइल एप बनाया है, जो किसान, ट्रेडर्स, ब्रोकर और एफपीओ के लिए सुविधाजनक व लाभदायी साबित हो रहा है। सीएम ने स्वप्निल को 28 अगस्त को ग्वालियर बुलवाया है। वहीं बानमोर इंडस्ट्रीज एसो​सिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा ने सीएम के श्योपुर प्रवास के दौरान कहा कि मुरैना की पहचान सरसों व गजक से है, इसलिए दोनों उत्पादों की ब्रांडिंग की जानी चाहिए।