राज्यपाल का शहडोल दौरा निरस्त:खराब मौसम के कारण भोपाल से हेलीकॉप्टर ने नहीं भरी उड़ान, 24 अगस्त को आने की संभावना

Uncategorized

मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल का शहडोल दौरा निरस्त हो गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि भोपाल में भारी बारिश के कारण राज्यपाल का प्लेन उड़ान नहीं भर सका है। जिस कारण उनके आने की संभावना कम हो गई है। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों का यह भी कहना है कि राज्यपाल का आगमन एक दिन बाद यानी 24 अगस्त को हो सकता है। 23 अगस्त को राज्यपाल मंगूभाई पटेल शहडोल के कोटमा गांव में आयोजित शिकलसेल एनीमिया जागरूक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। इस दौरान राज्यपाल जनजातीय समुदाय के साथ भोज में भी शामिल होते। इसकी पूरी तैयारी हो चुकी थी। कलेक्टर डॉक्टर केदार सिंह ने बताया कि भोपाल में बारिश के कारण राज्यपाल मंगू भाई पटेल शहडोल के लिए उड़ान नहीं भर सके हैं। हालांकि कुछ देर तक उनके आने का इंतजार प्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं। मौसम की स्थिति सामान्य होने पर यदि राज्यपाल शहडोल के लिए रवाना होंगे तो इससे संबंधित तमाम व्यवस्थाएं शहडोल में पूर्व से ही की जा चुकी हैं। वहीं उमरिया में आयोजित कार्यक्रम भी राज्यपाल के नहीं आने से प्रभावित हुआ है। प्रशासनिक अधिकारियों का अनुमान है कि राज्यपाल 24 अगस्त को शहडोल और उमरिया के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। वहीं एसपी कुमार प्रतीक ने बताया कि 23 अगस्त राज्यपाल के आने की संभावना कम बताई जा रही है। मौसम खराब होने कारण उनका प्लेन भोपाल से उड़ान नहीं भर सका है। उम्मीद जताई जा रही है कि राज्यपाल मंगू भाई पटेल 24 अगस्त को शहडोल दौरे पर आ सकते हैं। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासनिक अधिकारियों का कयास है कि तैयारी पूर्ण होने के बावजूद राज्यपाल सिर्फ मौसम खराब होने कारण नहीं आ सके हैं, यदि 24 अगस्त को मौसम सामान्य रहा और राज्यपाल ने आने की अनुमति दी तो वह 24 अगस्त को शहडोल उमरिया कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।