योजना का लाभ नहीं, लाड़ली बहनें पहुंचीं कलेक्टोरेट

Uncategorized

भास्कर संवाददाता | बुरहानपुर लाड़ली बहना योजना में फार्म भरने के बाद भी राशि नहीं आई। पंचायत और विभाग को शिकायत करने पर भी निराकरण नहीं हुआ। इसके चलते महिलाएं कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंचीं। ग्राम सांडस की 50 से ज्यादा महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। लाड़ली बहना योजना के तहत पिछले साल मार्च-अप्रैल में आवेदन भरे गए थे। महिलाओं ने ऑनलाइन आवेदन भर दिए और ई केवाईसी भी करा ली। लेकिन खाते में राशि नहीं आई। इस बारे में पंचायत और विभाग को शिकायत करने पर आश्वासन मिला। लेकिन अब तक राशि नहीं जारी हुई। सांडस की प्रमिला भागीरथ, दुर्गा धनराज ने बताया ऑनलाइन आवेदन के समय सारे दस्तावेज भरे थे। आवेदन भरने के समय किसी तरह की परेशानी नहीं बताई। ई केवाईसी भी पहले ही पूरी कर ली थी। लेकिन आज तक राशि नहीं मिला। पंचायत और विभाग हर बार आश्वासन देता रहा। बीच में चुनाव भी आ गए। लेकिन अब कह रहे है कि राशि नहीं जारी होगी। इसको लेकर कलेक्टर को शिकायत की है।