मोबाइल चोरी के शक में युवक के साथ मारपीट, VIDEO:पुलिस ने मामले में दर्ज किया FIR; मौके से आरोपी फरार

Uncategorized

सीहोर जिले के भैरूंदा में आदिवासी युवकों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। मामले में पुलिस ने आज दो आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है। अभी आरोपी पुलिस गिफ्ट में नहीं आए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी क्षेत्र के नहीं है। जानकारी के अनुसार युवक धर्मेंद्र क़स्देकर, नितेश बारस्कर ग्राम दामजीपुरा यह दोनों युवक आदिवासी समाज के है। अंकुश ट्रेडर्स मिल भैरूंदा में हमाली करते हैं। मिल मालिक सतीश शीतल द्वारा चौरी करने की शंका पर दोनों युवकों की पिटाई की गई। जिसका आज विडियो वायरल होने से आदिवासी समाज के लोगों में असंतोष है। मामले में भेरूंदा थाना प्रभारी घनश्याम दागी का कहना है कि घटना लगभग दो मह पुरानी बताई जा रही है। जिसका आज वीडियो वायरल हुआ है , जिसके बाद फरियादी शिकायत करने पुलिस थाने आए थे, फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी दूसरे जिले के हैं। इस वजह से पुलिस उनके नाम अभी नहीं बता सकती है। क्योंकि नाम सामने आने पर आरोपियों के भागने की संभावना रहेगी। मामले में पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। मामले में आरंभिक जांच में पता चला है कि मोबाइल चोरी की शंका के कारण इन युवकों के साथ मारपीट की घटना घटित हुई है। जिसका वीडियो वायरल हुआ है।