मूंदी में मुस्लिम महिला पार्षद ने CMO को चेताया:बोलीं- सड़क, नाली का पैसा स्वीकृत, बावजूद काम रोका; भेदभाव कर रहे, धरना दूंगी

Uncategorized

मुस्लिम महिला पार्षद ने नगर परिषद सीएमओ पर विकास से जुड़े कामों में भी भेदभाव किए जाने के आरोप लगाए हैं। जिस सड़क, नाली निर्माण के लिए सालभर से पैसा स्वीकृत है, वो काम भी रोक दिए गए हैं। पार्षद ने सीएमओ को पत्र लिखा, चेताया है कि काम शुरू करवा दो, अब भेदभाव बर्दाश्त नहीं होगा और मैं नगर परिषद कार्यालय में धरना दें दूंगी। वार्ड क्रमांक-4 की कांग्रेस पार्षद नसीम आरा शेख ने सीएमओ संजय जैन को अल्टीमेटम दिया है। चेताया कि वार्ड 4 की लंबे समय से स्वीकृत दो सड़कों का निर्माण शुरू नहीं कराया तो वे महिलाओं के साथ नगर परिषद कार्यालय के समक्ष धरना देने को विवश होगी। बताया कि दो सड़कें तो पूर्व परिषद के समय से स्वीकृत हैं। दोनों सडकों के निर्माण के टेंडर हुए लंबा समय बीत गया। पार्षद का कहना है कि, मूंदी नगर के अन्य वार्डों में लगातार सीसी रोड के कार्य हो रहे है लेकिन मुस्लिम वार्ड है, इसलिए यहां भेदभाव किया जा रहा है। ये गरीब रहवासियों के साथ अन्याय है। समस्या को नजरअंदाज किया जा रहा है । यह लोकतंत्र का अपमान हैं। इसी से क्षुब्ध हूं। वे कई बार सीएमओ को समस्या से अवगत करा चुकी है। एक सप्ताह में वार्ड चार की स्वीकृत सीसी सड़कों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो धरना देने से पीछे नही हटूंगी। आरोप अनुचित है, काम शुरू करवा देंगे इधर, नगर परिषद सीएमओ संजय जैन का कहना है कि भेदभाव के आरोप अनुचित हैं। उपयंत्री का स्वास्थ्य खराब होने से दिक्कत आई हैं। कई प्रकार की समस्याएं आती है। वार्ड नंबर 4 में स्वीकृत सभी कार्यों को दिखवाता हूं। सीसी रोड और नाली निर्माण से संबंधित सभी काम जल्द ही शुरू करवा दिए जाएंगे।