मुरैना में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक बुजुर्ग को सांप ने डस लिया। बुजुर्ग के घर वालों ने उस सांप को मार डाला। वे बुजुर्ग को जिला अस्पताल मुरैना लेकर आए और साथ में उसे सांप को भी लेकर आ गए। जिससे वह डॉक्टर को बता सकें कि इस सांप ने उनको काट खाया है। घटना शुक्रवार की है। बता दें कि, को मुरैना के दिमनी थाना क्षेत्र के बरेथा पंचायत के देवलाल का पुरा गांव में एक बुजुर्ग को सांप ने डस लिया। परिजन ने देखा तो उसे मारकर जिला अस्पताल लेकर पहुंच गए। जिससे सांप की नश्ल देखकर डाक्टर बुजुर्ग का इलाज कर सकें। हालांकि इस बीच प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग को ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां बुजुर्ग की हालात स्थिर बताई जा रही है। यह है पूरा मामला बरेथा पंचायत के देवलाल का पुरा निवासी केशव सिंह रात के समय अपने घर की गेलरी से बाहर निकले, इसी बीच गेट के पास बैठे एक बिषैले सांप ने उनके पैर में डस लिया। सांप के डसते ही केशव सिंह जोर से चिल्लाए। जिस पर परिजन इकट्ठा हो गए। उन्होंने देखा कि केशव सिंह को लगभग चार से पांच फीट के लंबे एक काले रंग के सांप ने डंस लिया है। परिजनों ने लाठी से उसको मौके पर ही मार दिया। इसके बाद प्लास्टिक के बोरे में उसे रख लिया। जिला अस्पताल पहुंचे इलाज के लिए इलाज के लिए केशव सिंह को जिला अस्पताल लाया गया। इस बीच परिजन भी मरे हुए सांप को बोरे में रखकर अस्पताल पहुंच गए। जहां अस्पताल में सांप को डाल दिया। जिससे सांप की नश्ल के अनुसार व्यक्ति का इलाज हो सके। हालांकि डाक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया। इस बीच लगभग चार से पांच फीट का सांप देखकर लोग डर भी गए, हालांकि वह मरा हुआ था। रेफर करने के बाद परिजन इस सांप को फिर से बोरे में रखकर केशव सिंह के साथ ही ग्वालियर ले गए। जिससे उसको सही एंटी बैनम का डोज दिया जा सके। ग्वालियर में भी केशव सिंह की हालत स्थिर बताई जा रहीथी।