मध्य प्रदेश कार्य गुणवत्ता परिषद से रिटायर हुए कर्मचारी जीएल राठौर ने 27 अगस्त से परिषद मुख्यालय परिसर में अमरण अनशन पर बैठने की अनुमति पुलिस आयुक्त भोपाल से मांगी है। 30 सितंबर 2023 को रिटायर हुए राठौर को अब तक स्वत्वों (सामान्य भविष्य निधि, अवकाश नगदीकरण, ग्रेच्युटी, पेंशन और पेंशन सारांशीकरण का लाभ) का भुगतान नहीं किया गया है। राठौर स्वत्वों के भुगतान की मांग को लेकर पिछले 10 महीने से सामान्य प्रशासन विभाग और मप्र कार्य गुणवत्ता परिषद के चक्कर लगा रहे हैं। वे 23 जुलाई को अमरण अनशन पर बैठने की सूचना भी दे चुके हैं, फिर भी उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया है। राठौर ने बताया कि वे रिटायरमेंट से पहले से ही स्वत्वों को लेकर पत्राचार करते रहे हैं, पर परिषद और सामान्य प्रशासन विभाग के बीच मामला झूल रहा है।