भोपाल में अवैध निर्माण तोड़ा, अतिक्रमण हटाया:पिपलिया पेंदे खां, आदर्श नगर-एमपी नगर में कार्रवाई; 2 ट्रक सामान जब्त

Uncategorized

भोपाल के पिपलिया पेंदे खां, आदर्श नगर और एमपी नगर में शुक्रवार को नगर निगम ने अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई की। वहीं, अतिक्रमण भी हटाया। शुक्रवार को ही निगम ने आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई भी की। पिपलिया पेंदे खां एम्स अस्पताल क्षेत्र में अवैध रूप से निर्मित 6 पक्की दुकानें, आदर्श नगर कॉलोनी क्षेत्र में फ्रंट एमओएस में किए गए अवैध निर्माण और एमपी नगर जोन-1 में कॉरीडोर में अवैध रूप से निर्मित छत को हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान जिला प्रशासन, निगम और पुलिस बल भी मौहजूद थे। 19 ठेले, 2 गुमटियां व 2 ट्रक सामान जब्त
नगर निगम ने अतिक्रमण विरोधी दस्ते के पृथक-पृथक दलों ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई की। कुल 63 ठेले, 5 गुमटियां एवं 4 दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर रखा सामान हटाया। वहीं, 19 ठेले, 2 गुमटियां, 3 फोल्डिंग टेबल और अवैध रूप से लगी 7 दुकानों का 2 ट्रक सामान भी जब्त किया। तीन मकानों के सामने अवैध रूप से रखी गई भवन निर्माण सामग्री भी हटवाई गई। निगम अमले ने 25 अवैध रूप से लगे काउंटर भी हटाए। 86 पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस भेजा
नगर निगम ने शुक्रवार को कुल 86 पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस भेजा। वहीं, कोलार इलाके में 25 पशुओं को हांककर शहरी सीमा से बाहर किया गया। 76 स्ट्रीट डॉग्स को भी पकड़ा
आवारा कुत्तों को पकड़कर नसबंदी व एंटीरैबीज लगाने की कार्रवाई भी की गई। कुल 76 स्ट्रीट डॉग्स को पकड़ा। कोलूखेड़ी, बैरागढ़, वन-ट्री हिल, गांधी नगर, दाता कॉलोनी, कोहेफिजा, भानपुर, अवधपुरी, कटारा हिल्स, कोलार रोड, सेमरा, चांदबड़, बाग मुगालिया, द्वारका धाम, करोंद, लांबाखेड़ा, शाहजहांनाबाद, पुतलीघर, तलैया, बरखेड़ी, शिवाजी नगर, चार इमली आदि क्षेत्रों में यह कार्रवाई हुई।