दो दिन चली दान राशि की गणना:भगवान पशुपतिनाथ के दानपात्रों से निकली 30 लाख की राशि भेंट

Uncategorized

सावन माह अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ को भक्तों 30 लाख रुपए और चांदी के जेवर अर्पण किए है। मंदिर प्रबंधक राहुल रुनवाल ने बताया कि अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में रखे दान पात्रों को गुरुवार 23 अगस्त को मंदिर प्रबंध समिति, प्रशासन व ट्रेजरी अधिकारियों के समक्ष खोला गया था। भेट राशि की गणना दो दिन चली। इसमें बाबा पशुपतिनाथ को भक्तों ने 29 लाख लाख 92 हजार 250 रुपए, 20 ग्राम चांदी के छोटे आइटम व विदेशी मुद्राएं प्राप्त हुई है। मंदिर समिति के अनुसार पशुपतिनाथ मंदिर और सहस्त्र शिवलिंग मंदिर में रखे को दानपत्रों को गुरुवार की सुबह खोला गया था । पहले दिन सुबह से शाम तक चली दानराशि की गणना में 19 लाख 99 हजार 500 रुपए प्राप्त हुए वही दूसरे दिन शुक्रवार को भी गणना कार्य जारी रहा। दूसरे दिन की गणना में 9 लाख 92 हजार 750 रुपए प्राप्त हुए। इस प्रकार दो दिन की गणना में 29 लाख 92 हजार 250 रुपए प्राप्त हुए। वही 20 ग्राम चांदी के छोटे छोटे आइटम और नेपाल के 60 नेपाली रुपया, अरब अमीरात जे 10 डॉलर, इंडोनेशिया के 17 नोट भी दानपात्रों से प्राप्त हुए है।