जिले में चल रहा मलेरिया बचाव अभियान:आयुष विभाग की टीम घर-घर जाकर कर रही दवाई बांट रही

Uncategorized

जिले में बारिश के दौरान होने वाले रोगों की रोकथाम के लिए कलेक्टर भव्या मित्तल की पहल पर मलेरिया रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर पहुंचकर मलेरिया ऑफ 200 गोली का वितरण किया जा रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ कविता गढ़वाल ने बताया, मलेरिया रोग नियंत्रण अभियान 2 चरणों में संचालित हो रहा है। पहले चरण में 18 से 25 जुलाई व 1 अगस्त, दूसरे चरण में 22 से 29 अगस्त और 5 सितंबर को संचालित होगा। अभियान के तहत औषधि वितरण, मलेरिया, बारिश के दौरान होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पहला चरण पूरा हो गया है। जिले भर में बांटी जा रही गोली
अभियान के तहत जिले भर में मलेरिया ऑफ 200 गोली बांटी जा रही है। इसके तहत शुक्रवार को ग्राम अंबाड़ा में घर-घर जाकर गोली बांटी गई। आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉकटर रुपाली गवले, राधा किशन मुजालदे ने बताया घर-घर जाकर मलेरिया से बचाव की जानकारी दी जा रही है। घरों में स्वच्छता रखने, गमले, मटके, कूलर में पानी न रहने देने, फ्रिज से निकलने वाले पानी को भी इकट्ठा न होने देने, घरों के आसपास जल जमाव की स्थिति न हो इसे लेकर जागरूक किया जा रहा है।