ग्वालियर में “शाइनिंग एमपी कॉन्क्लेव” 2024 का शुभारंभ:80 स्टार्टप्स कॉन्क्लेव में शामिल हुए,प्रियदर्शनी राजे बोली- “ग्वालियर आओ खुद जान जाओ “

Uncategorized

ग्वालियर में शुक्रवार से दो दिवसीय “शाइनिंग एमपी कॉन्क्लेव-2024” का शुभारंभ हो गया है, केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया की अगुवाई में युवाओं के स्टार्टप्स को लेकर इसका आगाज हुआ। सिंधिया राज परिवार के शाही महल जय विलास पैलेस में दो दिवसीय इस कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ है, इसके जरिए मध्य प्रदेश के युवाओं के स्टार्टप्स के लिए बड़े निवेशक उपलब्ध कराने का मंच तैयार किया गया है। इस स्टार्टप्स से एक नई उड़ान मिलेगी बता दें कि मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लगभग 80 स्टार्टप्स कॉन्क्लेव में शामिल हुए हैं जिन्हें 75 से 100 करोड़ के लगभग निवेश मिलने की संभावना इस आयोजन के जरिए है। कॉन्क्लेव को आयोजित करने वाली प्रियदर्शनी राजे सिंधिया का कहना है कि इस आयोजन के लिए स्लोगन लाइन “ग्वालियर आओ खुद जान जाओ ” तैयार की गई है, जिसे हेज टैग के साथ प्रमोट किया जा रहा है, बीते साल 15 निवेशक और 15 स्टार्टप्स में साथ इसकी शुरुआत की गई थी। जहां 4 स्टार्टप्स को लगभग 25 करोड़ का निवेश मिला था। इसे इस बार तीन से चार गुना का निवेश मिल सकता है। 75 से 100 करोड़ के लगभग निवेश मिलने की संभावना गौरतलब है कि 28 अगस्त को होने वाली ग्वालियर रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव से पहले इस कॉन्क्लेव के जरिए ग्वालियर को बड़ा निवेश मिल सकता है खासकर युवाओं के स्टार्टप्स को एक नई उड़ान इस आयोजन के जरिए मिलने का प्रयास है।