जिले की बल्देवगढ़ जनपद के भिलौनी गांव के लोगों ने शुक्रवार को खाद्यान्न वितरण के मामले में कलेक्टर से शिकायत की है। उन्होंने खाद्य अधिकारी पर राशन वितरण में गड़बड़ी के आरोप लगाए। खाद्यान्न विक्रेता सहित ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है। शासकीय उपभोक्ता भंडार भिलौनी की विक्रेता श्रीदेवी पत्नी रत्न सिंह लोधी ने बताया कि सेवा सहकारी समिति लडवारी में विक्रेता के पद पर पदस्थ हूं। ग्राम भिलौनी के शासकीय खाद्यान्न का वितरण सेवा सहकारी समिति लडवारी की ओर से किया जाता है। अगस्त महीने का खाद्यान्न वितरण के लिए मुझे प्राप्त नहीं हुआ। जानकारी में पता चला कि खाद्य अधिकारी ललित मेहरा ने भिलौनी दुकान का खाद्यान्न भिलौनी में अमान सिंह घोष के मकान में रखवा दिया है। उन्होंने खाद्यान्न में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए कहा कि ग्रामीणों को मिलने वाला राशन नहीं बांटा गया है। आज कलेक्टर अवधेश शर्मा से मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। साथ ही खाद्यान्न को जप्त कर वितरण दुकान में रखवाए जाने की मांग की। खाद्यान्न विक्रेता और ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।