इंदौर में रात से कई क्षेत्रों में रिमझिम:तेज बारिश का अनुमान, अब तक 20 इंच बारिश, ये पिछले साल से 5.5 इंच कम

Uncategorized

इंदौर में तीन दिन पहले हुई पौने दो इंच बारिश के बाद भी दिन में गर्मी का अहसास ज्यादा है। गुरुवार को दिन का तापमान 32.4 (+4) डिग्री सेल्सियस रहा। इससे काफी गर्मी होती रही। चार दिन बाद यह दूसरा मौका है जब तापमान 32 डिग्री के पास पहुंचा। साथ ही औसत से 4 डिग्री ज्यादा रहा। रात को भी गर्मी रही। फिर आधी रात के बाद कई हिस्सों में रिमझिम का दौर शुरू हो गया। सुबह भी रुक-रुककर रिमझिम हो रही है। एक हफ्ते का मौसम ​​​​​​बुधवार को दिन का तापमान 31.1 (+3) डिग्री और रात का तापमान 23.4 (-2) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। गुरुवार को दिन के तापमान में 1 डिग्री का इजाफा हुआ और 32.4 (+4) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। इसके पूर्व 19 अगस्त रक्षा बंधन पर भी इतना ही तापमान रिकॉर्ड किया गया था। गुरुवार को सुबह बादल छाए थे और फिर दिनभर मौसम साफ रहा। इस बार अगस्त में 6 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। माह का कोटा 10.5 इंच का है जबकि अभी एक हफ्ता बाकी है। सीजन की कुल बारिश 20 इंच ही हुई है जबकि पिछले साल इस दौरान 25.5 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी थी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में लो प्रेशर एरिया की वजह से मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। इस वजह से गुरुवार रात से ही कुछ जिलों में बारिश हो रही है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसून ट्रफ के चलते इंदौर में आज तेज बारिश का अनुमान है। 25 अगस्त से सिस्टम और मजबूत हो जाएगा।