यादव अहीर समाज जन्माष्टमी पर अपने कुल देवता भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा निकालेगा। 26 अगस्त को सुबह 10:30 बजे चांदी के रथ पर सवार होकर भगवान श्रीकृष्ण बड़ा गणपति चौराहे से नगर भ्रमण पर निकलेंगे। शोभायात्रा की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को यादव समाज की बैठक यादव मांगलिक भवन पाटनीपुरा पर हुई। इसमें यादव समाज के 20 से अधिक संगठनों के पदाधिकारियों ने शोभा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए समाजजनों से अनुरोध किया। शोभायात्रा में चांदी के रथ पर विराजित भगवान श्रीकृष्ण के साथ गोपियों की वेशभूषा में मातृशक्ति चलेगी।वहीं राधाकृष्ण के स्वरूप में बच्चे भी शामिल होंगे। यादव अहीर समाज केंद्रीय समिति के अध्यक्ष ओंकार यादव एवं संरक्षक दीपू यादव ने बताया कि शोभायात्रा को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के इंदौर प्रवास के दौरान एयरपोर्ट पर समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर शोभायात्रा में आने का न्योता दिया है। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव भी शामिल होंगे। झांकियां, अखाड़े, बैंड आदि के स्वरूप को लेकर हुई चर्चा शोभायात्रा में शामिल होने वाली झांकियां, अखाड़े, बैंड आदि के स्वरूप को लेकर बैठक में चर्चा की गई। बैठक में वरिष्ठ जनों ने अपने अनुभव साझा किया। बैठक की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर की। बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी रमेश उस्ताद, सभापति मुन्नालाल यादव, प्रवेश यादव, रामसमुझ यादव, प्रदीप यादव, अंकित यादव, राधा यादव, सुषमा यादव, चंदा यादव सहित सैकड़ों समाज बंधु मौजूद थे। वरिष्ठ समाजजन खींचेंगे श्रीकृष्ण का रथ बैठक में तय किया गया कि 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर सुबह 10:30 बजे चांदी के रथ पर सवार होकर भगवान श्रीकृष्ण नगर भ्रमण पर निकलेंगे। बड़ा गणपति पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी सहित विधायक गोलू शुक्ला, सचिन यादव कसरावद सहित पार्षद एवं वरिष्ठजन भगवान श्रीकृष्ण के रथ को खींचकर शोभायात्रा की शुरुआत करेंगे। जिंसी, बड़वाली चौकी, रामबाग,चिकमगलूर चौराहा होते हुए चिमनबाग पर यात्रा का समापन होगा।