गुरुवार को जिले के कई इलाकों में रिमझिम बारिश हुई। बीते 24 घंटों में जिले में 8 एमएम बरसात दर्ज की गई है। अब जिले की औसत बारिश का आंकड़ा 22.65 इंच पहुंच गया है। जिले के कई स्थानों पर आज भी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में तेज बारिश की संभावना जताई है, वहीं अगले तीन चार दिन बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि अभी एक मानसून ट्रफ प्रदेश के सीधी से होकर गुजर रही है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम एक्टिव है। वहीं, दूसरा लो प्रेशर एरिया अरब सागर की तरफ एक्टिव है, जो आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से की ओर बढ़ेगा। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी है। इस वजह से प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है। अगले 24 घंटे में सिस्टम मजबूत होगा। पश्चिमी, उत्तरी और दक्षिण हिस्से में बारिश का दौर बना रहेगा। जिले में कहां कितनी बारिश जिले में आज सुबह तक ओवरऑल 22.65 इंच (575.3 एमएम) औसत बारिश दर्ज की गई है। इधर चंबल नदी पर बने गांधी सागर बांध का जलस्तर 1300.34 फीट पहुंच गया है।