81 दिन में जिले में 81 प्रतिशत हुई बारिश:राघौगढ़ में 15, कुंभराज में 17 प्रतिशत ज्यादा बारिश; आरोन में सबसे कम हुई बारिश

Uncategorized

जिले में बारिश का कोटा 81 दिन में 81 प्रतिशत पूरा हो चुका है। राघौगढ़ ने सामान्य से 15 और कुंभराज में 17 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। पिछले वर्ष के मुकाबले राघौगढ़ में 749 मिमी और कुंभराज में 557 मिमी ज्यादा बारिश हो चुकी है। अभी तक सबसे कम बारिश आरोन इलाके में हुई है। यहां महज 58 प्रतिशत बारिश ही हुई है। बता दें कि जिले में जिले में 1 जून से अब तक 859.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जो कि सामान्य वर्षा का 81.6 प्रतिशत है। जिले में पिछले वर्ष इसी अवधि में 537.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1053.5 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 जून से 22 अगस्त सुबह 8 बजे तक जिले के वर्षामापी केन्द्र गुना में 846.5 मिलीमीटर, बमौरी में 935, आरोन में 580, राघौगढ़ में 1144, चांचौड़ा में 818, कुम्भराज में 10509 और वर्षा मापी केन्द्र मधुसुदनगढ़ में 635 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में पिछले तीन दिनों से बारिश का दौर थमा हुआ है। कुछ समय के लिए केवल रिमझिम बारिश हो रही है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अच्छी बारिश हुई है। पिछली बार जिले में लगभग सूखे जैसी स्थिति बनी थी। इस कारण गर्मियों के दिनों में पेयजल का संकट भी गहरा गया था। कई नगर परिषदों में एक दिन छोड़कर पेयजल की सप्लाय की गई थी। अधिकतर बांध पूरे भर भी नहीं पाए थे। इस बार राघौगढ़ और कुंभराज में जमकर बादल बरसे। दोनों जगह 100 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हो चुकी है। राघौगढ़ में पिछले वर्ष के मुकाबले 15 प्रतिशत और कुंभराज में 17 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। गुना में 84 प्रतिशत, बमोरी में 93, चांचौड़ा में 91 प्रतिशत बारिश का कोटा पूरा हो गया है। आरोन इस बार सबसे पीछे हैं। वहां अभी तक 58 प्रतिशत ही बारिश हुई है।