सीएम डॉ. मोहन यादव का श्योपुर दौरा:कराहल कस्बे में आज करेंगे तेंदूपत्ता बोनस वितरण, जिले वासियों को देंगे कई सौगात

Uncategorized

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज गुरुवार को हेलिकॉप्टर से दोपहर 2 बजे आदिवासी विकासखंड मुख्यालय पर आएंगे। इस दौरान वह तेदूपत्ता संग्राहको को बोनस राशि का वितरण करेंगे। जिले वासियों को कई अन्य सौगातें भी सीएम दे सकते हैं, जिसकी तैयारियां जोर शोर के साथ की जा रही हैं। बता दें कि, प्राथमिक लद्यु वनोपज सहकारी समिति सदस्यों को वर्ष 2023 की तेदूपत्ता की बोनस राशि वितरण के लिए मॉडल स्कूल कराहल परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव वर्ष 2023 के तेदूपत्ता संग्रहण के लाभांश वितरण की शुरुआत करेंगे। ग्वालियर व शिवपुरी वनवृतो के श्योपुर वन मंडल सहित कुल 6 वन मंडलों की 89 लद्यु वनोपज समितियों के 52 हजार 305 संग्राहकों को बोनस राशि का वितरण किया जाएगा। प्रदेश स्तर पर 36 लाख तेदूपत्ता संग्राहकों को 115 करोड रुपए की बोनस राशि वितरित की जाएगी। श्योपुर जिले में 16 लद्यु वनोपज सहकारी समितियां संचालित है, जिनमें 12 हजार 849 तेदूपत्ता संग्राहक जुडे हुए है, जिनके माध्यम से तेदूपत्ता संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। गत वर्ष तेदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य 22 हजार 490 मानक बोरा था, वर्ष 2023 में तेदूपत्ता संग्रहण की 1 हजार की गड्डी की दर 3 हजार रूपये निर्धारित थी, वर्ष 2024 में मुख्यमंत्री द्वारा तेदूपत्ता संग्रहण की दर 3 हजार रुपए से बढ़ा कर 4 हजार रुपए प्रति मानक बोरा निर्धारित की गई है।