जिला मऊगंज के सिविल अस्पताल में भोपाल से कायाकल्प टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण करने पहुंची टीम ने बताया गया कि सफाई व्यवस्था ठीक नहीं चल रही है। स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं प्रसव कक्ष, ओपीडी और अन्य गतिविधियों जांच की गई। ज्ञात हो कि सिविल अस्पताल मऊगंज अब जिला अस्पताल बनने की दिशा में अग्रसर है। जिसमें सिविल अस्पताल मऊगंज में बृहद अस्पताल भवन का निर्माण कराया जा रहा है। उक्त भवन में डॉक्टरों को ओपीडी में बैठने की व्यवस्था एवं अन्य वार्ड संचालित किए जाएंगे। भोपाल से आई कायाकल्प टीम ने सिविल अस्पताल में बेहतर व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान दौरान बीएमओ प्रद्युम्न शुक्ला और अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।