वेदर सिस्टम सक्रिय होने से सागर जिले में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हुआ है। सागर में गुरुवार सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। हल्की और रिमझिम बारिश हुई। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में तेज बारिश हुई। दोपहर 12 बजे के बाद सागर के बिजौरा, रामपुर, गौरझामर, मढ़ी समेत अन्य स्थानों पर गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला। इस दौरान सागर का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री और न्यूनतम पारा 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश होने के बाद भी सागर में लोगों को उमस से राहत नहीं मिली है। बारिश के इस सीजन में अब तक जिले में 910.3 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि जिले की सामान्य बारिश 1230.5 मिमी है। जिले में सबसे ज्यादा बारिश बीना में 1377 मिमी हुई है। वहीं सबसे कम शाहगढ़ में 615 मिमी पानी गिरा है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में 24 अगस्त को लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो रहा है। इसकी प्रदेश में स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी देखने को मिलेगी। वर्तमान में एक्टिव एक अन्य लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से अगले दो दिन बारिश का दौर बना रहेगा। सागर जिले में भी अगले 26 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है।
जिले में अब तक 910 मिमी औसत बारिश
भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार सागर जिले में बारिश के इस सीजन में 1 जून से अब तक 910.3 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल 780.4 मिमी औसत बारिश हुई थी। जिले में सामान्य बारिश 1230.5 मिमी की तुलना में अब तक 73.97 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। जिसमें 1 जून से अब तक सागर में 1155, जैसीनगर में 720, राहतगढ़ में 766, बीना में 1377, खुरई में 1173, मालथोन में 1024, बंडा में 666, शाहगढ़ में 615, गढ़ाकोटा में 824, रहली में 829, देवरी में 885 और केसली में 883 मिमी बारिश दर्ज की गई है।