साइबर जालसाजों ने मध्य प्रदेश पुलिस की फर्जी एंड्रॉयड एप्लिकेशन पैकेज (APK) तैयार की है। इसे बकायदा वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर किया जा रहा है। लोगों से इसे डाउनलोड करने की अपील की जा रही है। इधर, साइबर पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर साफ किया कि यह एपीके एमपी पुलिस का नहीं है। न ही एमपी पुलिस की ओर से ऐसा कोई एपीके तैयार किया है। फाइल फॉर्मेट में शेयर की जा रही, इस एप्लिकेशन को पुलिस ने डाउनलोड न करने की अपील की है। बचाव के लिए यह कर सकते हैं ठगी का शिकार होने पर तत्काल यहां करें शिकायत किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होने पर नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा भोपाल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 9479990636 पर शिकायत दर्ज करें।