क्रमोन्नति के आदेश जारी न होने से दुखी माध्यमिक शिक्षकों के नेता गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भोपाल पहुंच गए। इन नेताओं ने अधिकारियों से लेकर बाबुओं तक से बात की। एनएम ओपीएस एमपी के राज्य मीडिया प्रभारी हीरानंद नरवरिया ने बताया कि बाबू ने बताया कि हमने क्रमोन्नति के लिए पात्र और अपात्र शिक्षकों की सूची संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण कार्यालय भोपाल को भेजी थी, पर वहां से वापस भेज दी गई। भोपाल में माध्यमिक शिक्षकों की क्रमोन्नति का मामला जिला शिक्षा अधिकारी और संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय में समन्वय के अभाव में अटका हुआ है। नरवरिया ने बताया कि डीईओ कार्यालय के बाबू के अनुसार 480 माध्यमिक शिक्षकों की प्रथम क्रमोन्नति एवं 170 माध्यमिक शिक्षकों की द्वितीय क्रमोन्नति का प्रस्ताव तैयार किया गया है, इसमें से 380 शिक्षकों की सीआर (गोपनीय चरित्रावली) प्राप्त हुई है, इसलिए जितनी सीआर प्राप्त हैं सूची में उनके आगे प्राप्त व जिनकी अप्राप्त हैं उनके नाम के आगे अप्राप्त लिखकर प्रस्ताव भेजे थे, जिन्हें जेडी ऑफिस में लेने से इंकार कर दिया गया है और वापस भेज दिया है। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि जेडी कार्यालय में शिक्षकों की क्रमोन्नति को लेकर कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। ये अधिकारी वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश को भी तवज्जो नहीं दे रहे हैं। क्रमोन्नति न मिलने के कारण शिक्षकों में भारी रोष पनप रहा है। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष छत्रवीर सिंह राठौर इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से बात करेंगे। डीईओ ऑफिस जाकर बात करने वाले शिक्षकों में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के लखन सिंह सेंगर, आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय प्रवक्ता अवनीश श्रीवास्तव, आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी मनीष यादव, एनएमओपीएस के प्रांतीय मीडिया प्रभारी हीरानंद नरवरिया, नरेश सक्सेना, देवेन्द्र शर्मा, राज्य कर्मचारी संघ मनोज शर्मा आदि शामिल हैं।