4 दिन पहले दिनदहाड़े खड़े हनुमान मंदिर के पास गुटखा व्यापारी के साथ 10 लाख रुपए से ज्यादा की लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूट का माल बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 18 अगस्त को थाना कोतवाली क्षेत्र के जवाहर रोड पर डीआईजी बंगले के समीप दिनदहाड़े पान मसाला कारोबारी कृष्ण कुमार अग्रवाल को लूट लिया गया था। आरोपियों ने कार से जा रहे कृष्ण कुमार अग्रवाल को आगे बाइक लगाकर पहले रोका और उसके बाद कट्टा दिखाकर उनके पास मौजूद 10 लाख रुपए से अधिक के बैग को छीन लिया था। पुलिस ने इस मामले में मुखबिरों की सूचना और साइबर टीम की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें आरोपी अर्श उर्फ ब्लैकी मंसूरी और रोशन मंसूरी के विरुद्ध हत्या का प्रयास करने के अपराध पूर्व से दर्ज हैं। एसपी अगम जैन ने बताया कि मामले में चार आरोपी शामिल थे। इनमें अर्श उर्फ ब्लैकी पिता अयूब सौदागर (20) निवासी मनिहारी मोहल्ला थाना कोतवाली छतरपुर, रोशन मंसूरी पिता स्वर्गीय पीर मोहम्मद (21) निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी थाना सिविल लाइन छतरपुर, सोनू उर्फ चांद मोहम्मद पिता नूर मोहम्मद मंसूरी (20) निवासी पलोठा रोड थाना सिविल लाइन छतरपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी नफीस मुसलमान की तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपियों से लूटी गई 10 लाख 25 हजार रुपए की रकम बरामद कर ली गई है, जबकि नफीस मुसलमान के पास भी लूट की रकम हो सकती है। एसपी ने कहा कि जल्द ही शेष आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।