डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के सत्र 2024-25 में स्नातक की 2253 सीटों के लिए पहले चरण की काउंसिलिंग गुरुवार को शुरू होगी। काउंसिलिंग में वे विद्यार्थी ही भाग ले सकेंगे जिनके अंक कट ऑफ सूची में शामिल हैं। साथ ही वे काउंसिलिंग के लिए पंजीयन भी करा चुके हैं। शुक्रवार को भी काउंसिलिंग होगी। इसके बाद खाली बची हुई सीटों की जानकारी सार्वजनिक करते हुए दूसरे चरण की काउंसिलिंग की जाएगी। विश्वविद्यालय की एडमिशन सेल द्वारा काउंसिलिंग को लेकर दिशा-निर्देश विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। इसके मुताबिक विद्यार्थियों को कक्षा-10वीं और 12वीं की अंकसूची, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आय-निवास-जाति प्रमाण-पत्र एवं फोटो साथ ले जाना अनिवार्य है। काउंसिलिंग दोनों ही दिन सुबह 10 बजे और दोपहर 3 बजे से होगी। विद्यार्थियों के लिए रिपोर्टिग टाइम उनकी कट ऑफ के हिसाब से अलग-अलग रहेगा।