शाजापुर में युवती को दो दिनों तक घर में बंधक बनाकर दुष्कर्म कराने के मामले में किला रोड से पकड़ी गई महिला का नाम एफआईआर में किरण राजपूत बताए जाने पर राजपूत समाज ने नाराजगी जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। करनी सेना के मीडिया प्रभारी सोनू बना सांपखेड़ा ने बताया कि विगत दिनों शाजापुर में हिंदू संगठन के द्वारा कोतवाली थाने पर मामला दर्ज कराया गया था। जिसमें आरोपी महिला द्वारा स्वयं को राजपूत समाज का होना बताया गया था। जबकि महिला द्वारा प्राप्त आधार कार्ड में दर्ज पते पर पहुंचकर करणी सेना परिवार टीम शाजापुर द्वारा इस बात की जांच की गई तो पता चला कि आरोपी महिला धूलिया महाराष्ट्र निवासी किरण पिता अनिल गुजराती है, जो कि अपनी पहचान और समाज बदल कर शाजापुर क्षेत्र में रह रही थी। आरोपी महिला राजपूत समाज की न होकर किरण गुजराती है और उसने राजपूत समाज का नाम खराब करने की साजिश रची है। वहीं आरोपी महिला के आधार कार्ड में उसका नाम किरण गुजराती होने के बावजूद पुलिस ने एफआईआर में किरण राजपूत लिखा है। जिससे समाज की छवि धुमिल हुई है।