राजगढ़ में यात्री प्रतीक्षालय बना शराबियों का अड्डा:ठेके के बाहर चल रहे है गैर कानूनी आहाते

Uncategorized

राजगढ़ के बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए बनाए गए प्रतीक्षालय में जगह जगह शराब की खाली बॉटल पड़ी रहती है। जिसके फोटो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए है। लोगों का कहना है कि शाम होने के बाद यात्री प्रतीक्षालय में शराबियों का जमावड़ा लगता है। पुलिस सुस्ती के चलते सैकड़ों लोग रोज नगर के बस स्टैंड सहित शराब की दुकान और उसके आसपास प्लेटफार्म पर बैठकर खुले आम शराब पीते है और फिर लोगों से लड़ने पर उतारु हो जाते हैं। पुलिस की अनदेखी के चलते राजगढ़ बस स्टैंड सहित शराब ठेके के आसपास की दुकानों के प्लेटफार्म और उनके पास इन दिनों ओपन आहाते बने हुए है। यहां लोग बैठकर शराब पीते है।दरअसल, सरकार के आहाते बंद करने के बाद भी राजगढ़ में गेर कानूनी आहाते चल रहे है। कुछ लोग शराब की दुकान के बाहर प्लेटफार्म पर तो कुछ बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में शराब की बोतल लेकर शराब पीने बैठ जाते है। जिन्हें देख कर गिरते पानी, तेज धूप और ठंड में भी यात्री बाहर बैठे रहते है। नशेड़ी यहां बैठकर नशा करते है। हालांकि, उसके बाद भी यहां कोई रोक नही है। गुरुवार को जब सोशल मीडिया पर राजगढ़ के यात्री प्रतीक्षालय के अंदर पड़ी शराब की बॉटल के फोटो वायरल हुए तो लोगों ने पुलिस और नगर पालिका को कमेंट्स कर निशाना साधा।