मेडी केप्स यूनिवर्सिटी इंदौर में स्टूडेंट्स के लिए दो दिनी इंडक्शन प्रोग्राम किया गया। इसका उद्देश्य नए स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक वातावरण, क्लबों और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज से परिचित कराना था। संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ.कुबेर दत्त गौतम ने बताया कि प्रोग्राम की शुरुआत मेडी केप्स गान और कुलपति प्रोफेसर डॉ.डी.के.पटनायक के संबोधन से हुई। उन्होंने नए स्टूडेंट्स को प्रेरित करते हुए उन्हें सफलता की ओर अपनी जर्नी में कड़ी मेहनत और दृढ़ता को प्रमुख तत्वों के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ.पटनायक ने समर्पण और निरंतर सीखते रहने के व्यवहार के महत्व पर जोर देते हुए अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ.शिल्पा त्रिपाठी ने अन्य संकाय सदस्यों के साथ यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक पाठ्यक्रम, उपस्थिति आवश्यकताओं, एग्जाम मानदंड और अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस सत्र का उद्देश्य नए स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक और सामाजिक जीवन के बारे में आवश्यक ज्ञान से अवगत करना था, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके वे आगे आने वाली चुनौतियों के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं। स्टूडेंट्स ने नाटक, डांस और कई कल्चरल प्रोग्राम की श्रृंखला से प्रोग्राम को ओर समृद्ध किया गया। इन प्रस्तुतियों ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया बल्कि मेडी केप्स यूनिवर्सिटी के जीवंत सांस्कृतिक जीवन की झलक भी दिखाई। मुख्य परिचय प्रोग्राम के बाद विशेष सत्रों को आयोजित किया गया, जिसमें स्टूडेंट्स ने अपने क्लास कोआर्डिनेटर और फैकल्टी मेंबर से बातचीत की, जिससे उन्हें पाठ्यक्रम और शैक्षणिक अपेक्षाओं को समझने का अवसर मिला। स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी में उपलब्ध विभिन्न छात्र क्लबों और गतिविधियों से भी परिचित कराया गया। इस सत्र का नेतृत्व संकाय और छात्र क्लब समन्वयक द्वारा किया गया, जिन्होंने मेडी-केप्स यूनिवर्सिटी में समग्र विकास के अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।