मुख्यमंत्री से मिलीं विधायक और महापौर:अधूरे पड़े जलावर्धन योजना की स्थिति से डॉ. यादव को अवगत कराया

Uncategorized

विधायक व पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस और महापौर माधुरी अतुल पटेल ने गुरुवार को भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। उन्होंने बुरहानपुर के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। जलावर्धन योजना की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। नगर में 7 सालों से चल रही इस योजना का काम अधूरा है। इसे लेकर विधायक अर्चना चिटनीस, महापौर माधुरी अतुल पटेल ने वर्तमान परिस्थितियों से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को अवगत कराकर योजना को जल्द पूरा करने के लिए संबंधितों को निर्देशित करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए योजना पूर्ण करने के लिए तत्काल संबंधित अधिकारियों और एजेंसी की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर आगामी कार्रवाई के निर्देश दिए। विधायक, महापौर की उपस्थिति में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग हुई, जिसमें कार्य पूर्ण करने को लेकर चर्चा की गई। जवाबदारी और समय-सीमा निर्धारित की गई। विधायक ने मुख्यमंत्री से जलावर्धन योजना को पूर्ण करने के लिए विशेष हस्तक्षेप और मार्गदर्शन का अनुरोध किया, ताकि बुरहानपुर की जनता को लंबे समय से हो रही परेशानियों से जल्द से जल्द निजात मिल सके। जलावर्धन योजना को शीघ्र पूर्ण कराकर इसके भूमिपूजन और सीवरेज योजना अमृत 2.0 के लोकार्पण के लिए जल्द बुरहानपुर आकर जनता को सौगात देने का अनुरोध भी किया। सीवरेज योजना और ताप्ती नदी में मिलने वाले 19 नालों के गंदे पानी के उपचार के लिए 110.52 करोड़ की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया।