मल्टीनेशल कंपनी का सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमरनाथ से पैदल उज्जैन पंहुचा:3600 किमी की पैदल यात्रा कर रामेश्वरम तक जाएंगे

Uncategorized

दिल्ली की मल्टीनेशनल कम्पनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर कपिल सिंह अमरनाथ से रामेश्वरम तक की पैदल यात्रा पर निकले हैं। कपिल अब तक 2000 किमी की यात्रा कर महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। यहां उनकी पत्नी समेत परिवार के लोगों ने हौसला बढ़ाया। कपिल अमरनाथ से से जल भरकर रामेश्वरम तक की करीब साढ़े तीन हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा पर 30 जून को निकले थे। कपिल ने बताया कि अमरनाथ से गोल्डन टेम्पल, महाकाल मंदिर ओंकारेश्वर मंदिर, आदि योगी बाबा दर्शन करते हुए रामेश्वरम दर्शन करूंगा। कपिल अपनी यात्रा के दौरान रोज पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश देते हैं। अमरनाथ से पैदल चलकर करीब 2000 किलोमीटर की यात्रा कर 55 दिन में पूरी कर अब उज्जैन पहुंचे हैं। कपिल ने कहा खाने पिने और देखभाल के लिए साथ में एक गाडी भी चल रही है। रोजाना कई लोग बीच में मदद भी करते है , कई बार मंदिर में सो जाते है। कपिल ने कहा कि मल्टीनेशनल कम्पनी ने मेरे प्रण को देखते हुए मुझे चार महीने की छुट्टी दी है। अगले दो माह में करीब 1500 किमी और पैदल चलकर अपनी यात्रा सम्पन्न करूंगा।