भक्तों के हाल जानने शहर में निकलेंगे श्रीराम कुल्लेश्वर महादेव:100 से अधिक कैमरों से रखी जाएगी नजर, शिव डोला के लिए 200 पुलिस बल रहेगा तैनात

Uncategorized

बड़वानी में आज गुरुवार को श्री रामकुल्लेश्वर महादेव का डोला निकलेगा। शाही डोले में सवार होकर बाबा शहर भ्रमण कर भक्तों के हाल जानेंगे। डोले को लेकर शहर के मार्ग को भगवा पताकाओं व लड़ियों से सजाया है। शहर में करीब 50 से 60 स्थानों पर डोले का स्वागत व भगवान का पूजन विभिन्न समाज व संगठन के लोग पुष्पवर्षा कर स्वागत करेंगे। डोले के साथ आलू की विशेष मिठाई की प्रसादी वितरित की जाएगी। शिव डोले में विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियों के साथ ही 10 से अधिक झांकी विभिन्न प्रेरक संदेश देगी। आयोजन को लेकर झांकियों और शिव डोले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। शिव डोले को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की जाएगी। डोले मार्ग पर 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। 3 ड्रोन के माध्यम से शिव डोले पर नजर रखी जाएगी। संवेदनशील क्षेत्रों में जवान तैनात किए जाएंगे। बड़े भवनों की छत पर जवान तैनात कर निगरानी रखी जाएगी। शिव डोले के पहले रुट पर ड्रोन के माध्यम से सर्चिंग की जाएगी। प्रत्येक झांकी पर एक जवान तैनात किया जाएगा। जिले के करीब 200 जवानों को तैनात किया जाएगा। इसी तरह पुलिस ने डोले के मार्ग के लिए विशेष प्लान तैयार किया है। इसके तहत सुबह 11 बजे बाद से पाटी रोड पर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। जुलूस के दौरान जुलूस के मार्ग और चौराहों पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वहीं कई मार्गों पर आवागमन को डायवर्सन व्यवस्था की जाएगी। पुलिस के अनुसार पाटी नाका से कस्बा बड़वानी की ओर आने वाले वाहन सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से साकेत कॉलोनी के रास्ते से होते हुए कस्बा बड़वानी में जाएंगे। वहीं शहर से पाटी की ओर जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग से गुजरेंगे। पूजन-आरती के बाद होगी डोले की शुरुआत शहर के बावनगजा मार्ग स्थित मंदिर से भगवान का डोला दोपहर 3 बजे शुरू होगा, जो रानीपुरा हनुमान मंदिर, योग माया मंदिर, लक्ष्मी गेस्ट हाऊस, झंडा चौक, रणजीत चौक, एमजी रोडए,मोटीमाता चौक, बाबा रामदेव मंदिर, मां कालिका माता मंदिर, चंचल चौराहा, जैन मंदिर चौराहा व फिटवेल चौरा रानीपुरा होते होकर रात्रि में मंदिर प्रांगण पहुंचकर संपन्न होगा। इस मौके पर सुबह से बाबा का अभिषेक, पूजन व हवन होगा। भगवान का दूध दही के साथ चंदन, इत्र, केसर और अन्य औषधियों से अभिषेक किया जाएगा। पूर्णाहुति और आरती के बाद शिव डोला शुरू होगा। यह प्रस्तुतियां रहेगी आकर्षण का केंद्र गुरुवार को शहर में निकलने वाले शिव डोले में बाबा की पालकी व झांकी, कोटा राजस्थान से मलखम ग्रुप, दिल्ली से कपिल डांस ग्रुप द्वारा राधा कृष्ण रस की प्रस्तुति, हिंद सेवा द्वारा डमरू झांझर, आदिवासी लोक नृत्य, बजरंग व्यायाम शाला अखाड़ा, शिव बारात नंदी, भावेश डांस ग्रुप द्वारा पृथ्वीराज चौहान की प्रस्तुति, महाराणा प्रताप प्रस्तुति, अभय निहाले डांस ग्रुप, सिंगाजी ग्रुप धनगर समाज भजन प्रस्तुति, देशी ढोल ग्रुप करौली, महाकाल की झांकी, प्रवीण भाई पांडे द्वारा केदारनाथ की झांकी, बाबा की झांकी, बाबा की भव्य पालकी, 2 बैंड, जंपिंग हनुमान, तोप द्वारा फूलों से स्वागत किया जाएगा।