नगरीय निकायों में उपचुनाव को लेकर निर्वाचन कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग ने घोषित किया है। बालाघाट में वार्ड क्रमांक 22 में पार्षद पद के लिए उपचुनाव होना है। दरअसल, यहां की पार्षद भारती पारधी के सांसद निर्वाचित होने के कारण, उनके इस्तीफा दिए जाने से यह सीट रिक्त हुई है। अब तक किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन जमा नहीं किया है। लेकिन 2 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म लिया है। राज्य निर्वाचन आयोग के जारी कार्यक्रम के अनुसार 28 अगस्त दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे। इसके एक दिन बाद 29 अगस्त को सुबह 10:30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापसी 31 अगस्ता दोपहर 3 बजे तक ले सकते है। इसी तरह निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची भी इसी दिन से नाम वापसी के ठीक बाद से प्रारंभ होगी। मतदान 11 सितम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और 13 सितम्बर को सुबह 9 बजे से परिणामों की घोषणा होगी। जिले में बालाघाट नगर में वार्ड 22 के लिए उपचुनाव के साथ ही विभिन्न पंचायतों में 38 पंचों के रिक्त पदों और वारासिवनी जनपद के कायदी सरपंच का उपचुनाव होगा। पार्षदों के नाम निर्देशन पत्र एसडीएम कार्यालय बालाघाट और पंच, सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र जनपदों में तहसीलदार प्राप्त करेंगे।