पुलिस अधीक्षक मऊगंज रसना ठाकुर के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडेय और एसडीओपी मऊगंज अंकिता सुल्या के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नईगढ़ी निरीक्षक एसके द्विवेदी के नेतृत्व में स्टाफ ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में थाना प्रभारी नईगढ़ी एसके द्विवेदी ने बताया कि नईगढ़ी थाना क्षेत्र के समीपस्थ गांव निवासी फरियादी ने 16 अगस्त को थाना में आकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा लेने जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नईगढ़ी में अपराध सदर की धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान सतना से सूचना प्राप्त होने पर थाना स्टाफ द्वारा पीड़िता को दस्तयाब कर उसके परिजनों को सुपुर्द दिया गया। वहीं पीड़िता का बयान कोर्ट में कराया गए, जिसमें पीड़िता ने आरोपी अंकित केवट पिता रामानुज केवट उम्र 21 वर्ष नईगढी जिला मऊगंज के द्वारा जबरदस्ती बहला फुसलाकर गलत काम करने की जानकारी दी। इसके बाद मामले में धारा 64(1) बीएनएस बढ़ाई। वहीं तलाश कर आरोपी को घर से गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया गया। इनकी रही सराहनीय भूमिका इस कार्रवाई में निरीक्षक एसके द्विवेदी, उपनिरीक्षक आरती वर्मा, सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र चतुर्वेदी, सहायक उप निरीक्षक तीरथ प्रसाद, प्रधान आरक्षक रामकुमार भास्कर, आरक्षक मुकेश यादव, आरक्षक बीरभद्र सिंह, आरक्षक सुजीत शर्मा, आरक्षक अमित कुमार पांडेय ने निभाई सराहनीय भूमिका।