नर्मदापुरम में गुरुवार को भुजरिया पर्व पर किन्नर समाज ने पारंपरिक कजलियां(भुजलिया) जुलूस निकला। कजलिया जुलूस में किन्नरों ने रंगारंग अंदाज में ढोल बाजे के साथ नाच गाने की प्रस्तुति दी। नौगजा क्षेत्र से जुलूस शुरू हुआ। जो बाजार क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होता हुआ सेठानी घाट पहुंचा। जुलूस में नर्मदापुरम, इटारसी समेत अलग–अलग शहरों के किन्नर शामिल हुए। बॉलीवुड थीम पर किन्नर सजधज कर निकले थे। डीजे और ढोल धमाकों पर किन्नरों ने जमकर डांस किया। डांस देखने के लिए बड़ी संख्या में युवा व लोगों की भीड़ माैजूद रही। किन्रर समाज द्वारा हर साल पारपंरिक कजलिया जुलूस निकाला जाता है। नौगजा क्षेत्र से परंपरागत पूजन के साथ जुलूस शुरू हुआ। जुलूस में युवा किन्नर से लेकर बुजुर्ग किन्नर शामिल रहे।