पिछले दिनों पुलिस कस्टडी में मृतक देवा पारदी के भाई ने सुसाइड कर लिया है। उसने अपने घर की दूसरी मंजिल पर फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया। घर के बच्चे जब उस तरफ गए और परिवार वालों को बुलाया। परिवार वालों ने शव को नीचे उतारा और सरकारी अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वह शव लेकर वापस चले गए। गुरुवार दोपहर उसका शव जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। बता दें कि पिछले महीने देवा पारदी की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। उसकी ज्यूडिशियल इंक्वायरी चल रही है। देवा के परिवार वालों ने पांच दिन पहले भोपाल में भी प्रदर्शन किया था। वह पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मिले थे। राज्यमंत्री कृष्णा गौर से भी उन्होंने मुलाकात की थी। छोटी कनारी की रहने वाली कपूरी बाई ने बताया कि बुधवार शाम सभी ने खाना खाया। इसके बाद देवा पारदी का छोटा भाई सिंदबाज़ पारदी (25) पुत्र राधेश्याम पारदी मकान के ऊपर वाले कमरे में चला गया। 10-15 मिनट बाद बच्चे उधर गए, तो देखा कि सिंदबाज ने फांसी लगा ली है। वह चीखते हुए आए और परिवार को बताया। परिवार वाले ऊपर गए तो देखा कि वह फंदे से झूला हुआ है, उसको नीचे उतारा। अस्पताल लाए, तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वह बॉडी को घर ले गए। गुरुवार दोपहर परिवार वाले शव को ले कर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां शव का पोस्टमार्टम किया गया। परिवार वालों का आरोप है कि देवा की मौत के सदमे के कारण सिंदबाज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। कपूरी बाई ने बताया कि देवा की मौत के बाद वह गुमसुम हो गया था। भोपाल से वापस आने के बाद वह पूछ रहा था कि भाई को न्याय के लिए क्या किया। भोपाल में क्या कर के आए सब लोग, कागज दिखाओ। तो उससे कहा कि कार्यवाई हो रही है। देवा को जरूर न्याय मिलेगा। छह महीने में तीसरे भाई की मौत बता दें कि पिछले छह महीनों में तीन सगे भाइयों की मौत हो गई है। सबसे बड़े भाई चिकान पारदी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उसे एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी थी। पिछले महीने दूसरे भाई देवा पारदी की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। अब ये तीसरे भाई सिंदबाज़ की मौत हुई है।