जिले के मोठार ग्राम के समीप बीते दिवस महिला का शव खेत पर मिला था। इस मामले में बंडोल पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। बंडोल थाना प्रभारी राजेश दुबे ने रात्रि के समय बताया कि 16 अगस्त की रात मोठार गांव निवासी श्यामकिशोर डेहरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी सुबह 9 बजे लकड़ी लेने खेत गई थी, जो लौट कर वापस नहीं आई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर महिला की खोजबीन शुरू की थी। महिला का शव 17 अगस्त को रामसुख डेहरिया के खेत में मिला था।जिसके सिर व गले में चोट के निशान पाए गए थे।शव निरीक्षण में अज्ञात आरोपी द्वारा गला घोंटकर व सिर में चोट पहुंचाकर महिला की हत्या करना पाया गया था।अज्ञात लोगो पर प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया था। विवेचना के दौरान बंडोल पुलिस ने कई लोगों के कथन व गोपनीय सूचनाओं के आधार पर संदेही सुनील साहू व संदीप यादव है को हिरासत में लेकर पूछताछ की।जिसमें संदेहियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।आरोपितों ने पुलिस को बताया कि घटना दिनांक को खेत में महिला अकेली मिल गई थी जिसे देखकर आरोपितों ने महिला से कहा कि भाभी यहां कोई नहीं है। रुपये के लेनदेन की बात कहते हुए महिला से गलत काम करने की बात की। इसका महिला ने विरोध किया।पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करने व गांव के लोगों को बताने की बात कहने पर आरोपितों ने रस्सी से महिला का गला घोट दिया और पत्थर से सिर में चोट पहुंचाकर हत्या कर दी। मक्का फसल के खेत में लाश छिपाकर मौके से भाग गए। आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने वारदात में उपयोग बाइक व अन्य साक्ष्य की आवश्यक वस्तुओं को जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों सुनील पुत्र रमेश साहू उम्र 40 वर्ष तथा संदीप पुत्र मान सिंह यादव उम्र 29 वर्ष है। इस कार्रवाई में बंडोल थाना प्रभारी राजेश कुमार दुबे, एएसआई जसंवत सिंह, अशोक सेन, मायाराम धुर्वे, राजेन्द्र नागवंशी, देवेन्द्र जयसवाल, प्रधान आरक्षक अमर उइके, बालमुकुन्द बघेल, मो. नौशाद खैरो, सुखराम कुमरे, आरक्षक सतीश पाल, नीतेश धुर्वे, नीरज राजपूत, राकेश मार्को, जितेन्द्र रंगारे, राहुल कुशवाह, सतेन्द्र चन्द्रवंशी, सै. दशाराम भलावी, महिला आरक्षक रूखमणी डेहरिया सम्मलित रहे।