16 अगस्त को जेल अस्पताल में भर्ती कराया था कैदी को भोपाल सेंट्रल जेल के अस्पताल में सांस की बीमारी से पीड़ित एक कैदी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट का आरोप ड्यूटी पर तैनात एक जेल प्रहरी पर लगा है। कैदी की तबीयत बिगड़ती देख जेल अस्पताल में ड्यूटी कर रहे कैदी ने उसकी जान बचाने के लिए ऑक्सीजन दे दिया। इससे नाराज प्रहरी ने मारपीट कर दी। जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने प्रहरी को निलंबित कर दिया है। जेल प्रबंधन के मुताबिक कैदी रेवाराम सजायाफ्ता है। उसकी ड्यूटी जेल के अस्पताल में है। जेल में बंद एक अन्य कैदी को इलाज के लिए 16 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी तबीयत बिगड़ी तो रेवाराम ने तत्काल डॉक्टर को सूचना दी और प्रारंभिक तौर पर बीमार कैदी को ऑक्सीजन दे दिया। एक्सरे के दौरान पता चला जेल अस्पताल में ही कैदी शेखर की ड्यूटी थी। उसने आपत्ति लेते हुए सवाल किया कि उपचार क्यों दिया? इसी बात पर प्रहरी ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एक थप्पड़ मरीज के कान पर लग गया, जिससे कान का पर्दा फट गया। इसका पता हमीदिया अस्पताल में हुए एक्स-रे के दौरान चला।