पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता से पूरे देश में आक्रोश हैं। इस घटना के विरोध में लोग जगह-जगह प्रदर्शन करके न्याय की मांग कर रहे हैं। वहीं विदिशा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महाविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाल कर महिला डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी। वहीं दोषियों को शीघ्र पकड़ कर कड़ी सजा देकर मृतका को न्याय देने की भी मांग की। एबीवीपी कार्यकर्ताओं का यह मशाल जुलूस नीमताल, बस स्टैंड से आरंभ हुआ जो माधवगंज चौराहे पर समाप्त हुआ। जहां कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर पीड़िता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मशाल जुलूस में गर्ल्स कॉलेज, अटल बिहारी वाजपई मेडिकल कॉलेज, एसएटीआई कॉलेज की छात्र-छात्राएं इस रैली में हुई थी। राष्ट्रीय मंत्री शालिनी वर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में स्त्री को देवी के रूप में पूजा जाता है, इस देश में असामाजिक तत्वों द्वारा कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ की गई दरिंदगी व उसकी हत्या से देश के लोगो के मन में भारी रोष व क्रोध है। इस कुकृत्य व हत्या के सभी अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ कर उन्हें कठोर सजा मिलनी चाहि। वहीं इस जघन्य अपराध के शामिल आरोपियों की मदद करने वालों की पहचान करके उन्हें भी सजा मिलनी चाहिए, तभी मृतका महिला डॉक्टर की आत्मा को शांति मिलेगी व इस विषय को लेकर देश के हर नागरिक के मन में पल रहा गुस्सा भी शांत होगा। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में शीघ्र ही ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले समय में एबीवीपी का प्रदर्शन व आंदोलन उग्र होगा। नगर मंत्री प्रबल शर्मा ने कहा कि बहन बेटियों के साथ यदि इसी प्रकार से अत्याचार बढ़ते रहे तो हम छात्र आरोपियों की गर्दन काटने के लिए तलवार भी उठा सकते हैं।