कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने गुरुवार को अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने राजस्व अभियान के दौरान अब तक नामांतरण के कार्यों मे प्रगति की सराहना की। एसडीएम और तहसीलदार को अभियान की सतत समीक्षा करके लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण कराने के निर्देश दिए हैं। नामांतरण और अभिलेख में सुधार के प्रकरण को प्राथमिकता से निपटाने, नक्शा तरमीम के प्रकरणों के लिए विशेष प्रयास करने, नामांतरण के नए प्रकरणों में नक्शा तरमीम तत्काल करने, किसान सम्मान निधि के लिए ई केवाईसी से जुड़े सभी प्रकरणों का भी 31 अगस्त तक अनिवार्य रूप से निराकरण करने की बात कलेक्टर ने कही है। अस्थायी बेड़ा बनाकर पशुओं को शिफ्ट करने के निर्देश कलेक्टर ने कहा कि निराश्रित गौवंश को सड़कों से हटाने के लिए तत्परता से कार्रवाई करें। विभिन्न विभाग मिलकर इसके लिए प्रयास करें। साथ ही निराश्रित पशुओं को गौशाला में भेजने के साथ-साथ हाईवे के किनारे अस्थायी बाड़े बनाकर उनमें भी इन्हें रखने की व्यवस्था करें। सड़कों में विचरण करने वाले पशु कई बार बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाते हैं। इससे जान-माल का नुकसान होने के साथ पशुओं की भी मौत होती है। खुले में पशु छोड़ने वालों पर लगाए जुर्माना लोगों की सुरक्षा और पशुओं की सुरक्षा दोनों के लिए सड़कों से पशुओं को हटाना आवश्यक है। पशुओं के दुर्घटना का शिकार होने पर उनके उपचार की समुचित व्यवस्था करें। शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतें पशुओं को खुला छोड़ने वालों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई कर सकती हैं।