एनसीएल जयंत परियोजना के आवासीय परिसर में बुधवार देर रात एनसीएल कर्मी के आवास पर कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग कर दी। जानकारी के अनुसार एनसीएल कर्मचारी प्रवीण कुमार ने रोज गार्डन में विवाद के दौरान बीच-बचाव किया था। इसके बाद एक पक्ष के लोग प्रवीण के घर पहुंचे। हवाई फायर कर मारपीट कर घर में तोड़फोड़ की। ये है पूरा मामला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने बताया कि संजीव त्रिपाठी की पत्नी रोज गार्डन में जा रही थी। पार्क के सिक्योरिटी गार्ड से एंट्री पास मांगा, क्योंकि एनसीएल के कर्मचारियों को छोड़कर सभी से 10 रुपए टिकट के तौर पर लिए जाते हैं। इससे गार्ड और महिला के बीच बहस हो गई। महिला ये बात अपनी पति संजीव को बताई। संजीव और मकुेश सिंह कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और गार्ड से बदतमीजी की। वहां मौजूद कुछ अन्य कर्मचारियों ने विवाद को रोकने की कोशिश की। बीच-बचाव में प्रवीण कुमार भी मौजूद थे। इसके बाद संजीव-मुकेश अन्य लोगों के साथ प्रवीण के घर गए। हवाई फायर किया और मारपीट कर तोड़फोड़ की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।