इंदौर में कायम रहेगी अनंत चतुर्दशी की परंपरा:झांकी निर्माण में हरसंभव मदद के लिए आगे आए सत्यनारायण पटेल

Uncategorized

सन् 1942 से चली आ रही श्री गणेश विसर्जन (अनंत चतुर्दशी) चल समारोह की परम्परा को खत्म नहीं होने देंगे। इसके लिए अ.भा. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व विधायक, श्री गीता रामेश्वरम् ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। समाजसेवी मदन परमालिया ने बताया कि अनंत चतुर्दशी पर श्री गणेश विसर्जन चल समारोह में मिलों की झांकियों का शताब्दी वर्ष चल रहा है। इसके अंतर्गत निकलने वाली झांकियों के निर्माण में हरसंभव मदद का आश्वासन सत्यनारायण पटेल ने देते हुए स्वदेशी मिल की एक झांकी स्वयं के सौजन्य से निकालने का निर्णय लिया है। इस संबंध में स्वदेशी मिल कमेटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल मरमट, उपाध्यक्ष गेंदालाल वर्मा, सचिव चम्पालाल वर्मा एवं कोषाध्यक्ष हीरालाल वर्मा ने सत्यनारायण पटेल से मुलाकात की। इस दौरान पटेल ने एक झांकी के निर्माण में सहयोग देने की बात कही।