आबादी क्षेत्र में ड्रोन भूखंड सर्वे में गड़बड़ी का मामला:अनियमितता को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण, पटवारी बोले- कोई गलती नहीं हुई है

Uncategorized

मध्यप्रदेश शासन की ओर से स्वामित्व योजना के तहत आबादी क्षेत्र में हुई ड्रोन सर्वे में अनियमितता और गड़बड़ी को लेकर ग्राम पंचायत आंतरी माता के ग्राम आंतरी बुर्जुर्ग के ग्रामीणों ने गुरुवार भूख हड़ताल शुरू कर दी है। ग्रामीण पंचायत भवन के सामने बैनर लगाकर भूख हड़ताल पर बैठ है। दरअसल, ग्रामीणों का आरोप है मप्र शासन की ओर से स्वामित्व योजना के तहत आबादी क्षेत्र में ड्रोन सर्वे किया गया था। पटवारी के हमारे बने बनाए मकान और भूखंडों को शासकीय भूमि में दर्शा दिया गया। जबकि हम लोग वर्षों से जमीन पर काबिज है। पटवारी द्वारा पात्र व्यक्तियों के मकान और बाड़े की भूमियों को स्वामित्व योजना में नहीं जोड़ा गया। यह भी आरोप है कि उन व्यक्तियों की संपत्तियों को योजना में शामिल किया गया है जिनके सर्वे नहीं हुए हैं और अतिक्रमण भी नहीं दर्शाया गया है। ऐसे लोगो से पटवारी ने रिश्वत लेकर नाम जोड़ दिये है। उनसे भी रिश्वत की मांग की गई जब उन्होंने रिश्वत नहीं दी तो उनके नाम उड़ा दिए गए हैं। ग्रामीणों ने सर्वे दोबारा करने की मांग की है। इसके साथी पटवारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों को कहना है कि उनके द्वारा कलेक्टर, क्षेत्रीय विधायक, एसडीम, तहसीलदार, मूवी आवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया बावजूद इसके अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसके चलते हुए मजबूरन अब भूख हड़ताल पर बैठ रहे हैं। उनका का कहना है कि जब तक मामले का निराकरण नहीं निकलता तब तक वह भूख हड़ताल जारी रखेंगे। वही मौजा पटवारी मोहन सिंह का कहना है कि शासन की योजना अनुसार, स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन सर्वे हुआ है। उसमें किसी की तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। अगर ड्रोन सर्वे में कोई गड़बड़ी है तो स्वामित्व योजना के तहत समस्या के निराकरण के लिए मनासा अनु-विभागीय अधिकारी कार्यालय आवेदन देकर समस्या को लेकर अपील कर सकते हैं।