मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन पूर जिले में शासकीय गोचर भूमि पर हुए अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई कर रहा है। लगातार चलाए जा रहे इस अभियान के तहत बुधवार को जिला कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के निर्देश पर सुसनेर एसडीएम मिलिंद ढोके ने राजस्व अमले के साथ नलखेडा ब्लॉक के ग्राम सेमलखेडी पहुंचकर करीब 800 बीघा शासकीय गोचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्रवाई की है। एसडीएम मिलिंद ढोके ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई गोचर भूमि पर गोशाला की गायों को चरने के लिए छोड़ दिया गया है। प्रशासन लगातार गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई कर रहा है।