केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम और एशिया की पहली अखबारी कागज मिल नेपा लिमिटेड नेपानगर में स्वच्छता पखवाड़ा-2024 का आयोजन जारी है। स्वच्छता को समर्पित यह आयोजन 16 अगस्त से 31 अगस्त तक किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों जैसे कि सामूहिक श्रमदान, बैनर और पोस्टर प्रदर्शन, स्वच्छता नारा प्रतियोगिताएं, रंगोली प्रतियोगिता इत्यादि आयोजित की जा रही है। इसके अलावा संस्थान ने अपने प्रशासनिक भवन और मिल परिसर में सेल्फी बूथ स्थापित किए हैं, जहां कर्मचारी सेल्फी ले रहे हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। जन संपर्क अधिकारी संदीप ठाकरे ने कहा, नेपा लिमिटेड के सभी कर्मचारी, अधिकारी सामाजिक मीडिया पर सेल्फी साझा कर स्वच्छता पखवाड़ा-2024 को बढ़ावा देने में मदद कर रहे हैं। हम स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।