24 घंटों में 149.1 एमएम बारिश दर्ज:आसमान में छाए रहे बादल, अगले 5 दिनों तक हल्की बरसात की संभावना

Uncategorized

विदिशा में मंगलवार को बारिश हुई, जिससे मौसम ठंडक हो गई है। आज सुबह से ही बादल छा रहे। बीच-बीच में धूप निकल रही है। मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई है। अब तक जिले में औसत से कम बारिश हुई है, जबकि पठारी तहसील में औसत बारिश से ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में सिस्टम सक्रिय होने के कारण आगामी पांच दिनों तक रोज हल्की वर्षा का दौर जारी रहेगा। जिले में पिछले 24 घंटे में बारिश पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 149.1 एमएम बारिश हुई। विदिशा में 21 एमएम, कुरवाई में 2.6 एमएम बारिश, सिरोंज में 40 एमएम बारिश, ग्यारसपुर में 23 एमएम बारिश, शमशाबाद में 13.5 और पठारी में 39 बारिश हुई है। जिले में अब तक बारिश वहीं 1 जून से अब तक जिले में 8062.9 मिमी बारिश हो चुकी है। इस बार सबसे ज्यादा बारिश पठारी तहसील में हुई। जबकि सबसे कम बारिश सिरोंज तहसील में दर्ज की गई। विदिशा में 857 मिमी, बासौदा में 706 मिमी, कुरवाई में 1006.5 मिमी, सिरोंज में 627 मिमी, लटेरी मं 824.8 मिमी, ग्यारसपुर में 690 मिमी, गुलाबगंज में 635 मिमी, नटेरन में 781 मिमी, शमशाबाद में 722 मिमी और पठारी तहसील में 1213.6 मिमी बारिश दर्ज हुई।