22 अगस्त को निकलेगा रामकुल्लेश्वर महादेव का शिवडोला:कलेक्टर- एसपी ने मार्ग का किया निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

Uncategorized

बड़वानी शहर में 22 अगस्त दोपहर 3 बजे से रामकुल्लेश्वर महादेव मंदिर का शिवडोला निकाला जाएगा। इसके मद्देनजर कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग और पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने रामकुल्लेश्वर मंदिर पहुंचकर शिवडोला समिति के पदाधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने समिति अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन के नियमानुसार शिवडोले में डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। समिति के सदस्य इस बात का विशेष ध्यान रखे। डोला के आयोजन हेतु समिति को नियमानुसार एसडीएम से अनुमति लेना होगी। शिवडोला में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा, लेकिन आयोजन समिति को भी नियमों का पालन अनिवार्य होगा। शिवडोला मार्ग का किया निरीक्षण कानून और सुरक्षा व्यवस्था के तहत कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग और पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने शिवडोला मार्ग का निरीक्षण भी किया। इस दौरान कलेक्टर ने विद्युत विभाग के पदाधिकारी को निर्देशित किया कि शिवडोला में निकलने वाली झांकियों के लिए मार्ग में आने वाली विद्युत लाइन की चेकिंग की जाए। जिससे किसी प्रकार की घटना या दुर्घटना न हो। साथ ही अगर कही पर विद्युत लाइन नीचे है तो उसे ऊंचाई पर किया जाए। इन मार्गों से निकलेगा शिवडोला 22 अगस्त को बड़वानी शहर में रामकुल्लेश्वर मंदिर से शिवडोला प्रारंभ होकर रानीपुरा हनुमान मंदिर, योगमाया मंदिर, लक्ष्मी गेस्ट हाऊस, झंडा चौक, रणजीत चौक, एमजी रोड, मोटीमाता चौक, बाबा रामदेव मंदिर, मां कालिका माता मंदिर, चंचल चौराहा, जैन मंदिर चौराहा व फिटवेल चौराहा-रानीपुरा होते हुए फिर मंदिर प्रांगण पहुंचेगा।