शहर के अंबेडकर सर्किल पर बुधवार को भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी, बहुजन समाज पार्टी सहित अनुसूचित जाति जनजाति के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य गण एकत्रित हुए। यहां बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को नमन करने के बाद सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध जताया। जिले के विभिन्न स्थानों से आए अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगों और संगठनों के पदाधिकारी ने रैली के रूप में नीमच कलेक्टर कार्यालय की ओर एक मार्च निकाला। रैली में शामिल लोग हाथों में अपने राजनीतिक दल का ध्वज लिए और गले में दुपट्टा डाले हुए नारेबाजी करते हुए दिखाई। यह पैदल मार्च कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। यहां सभी ने कलेक्टर प्रतिनिधि को राष्ट्रपति के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम बताया कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग आरक्षण के कोटे में कोटा दिए जाने का निर्णय अनुचित है। इस निर्णय को वापस लिए जाए। उनकी मांग है कि सरकार जाति जनगणना करें और जिससे जिसकी जितनी संख्या भारी उनकी उतनी हिस्सेदारी सुनिश्चित हो। ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना ने लिया। इस अवसर पर नीमच जिले के विभिन्न स्थानों से आए बहुजन समाज पार्टी, भीम आर्मी, आज समाज पार्टी सहित विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सदस्य गण उपस्थित रहे।