साइबर तहसील:अब तक 86 हजार नामांतरण, तहसीलदारों के पद बढ़ाए

Uncategorized

जमीन की खरीद-फरोख्त के बाद नामांतरण की प्रक्रिया में साइबर तहसील के माध्यम से लोगों को आसानी होने लगी है। अभी तक 11 तहसीलदार के जिम्मे सभी 55 जिलों के नामांतरण की जिम्मेदारी थी। साइबर तहसील भोपाल में 8 नायब तहसीलदार और 3 तहसीलदार पदस्थ थे। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने बताया कि साइबर तहसील के सुचारु संचालन के लिए तहसीलदार और नायब तहसीलदार के 7-7 पद बढ़ाए गए हैं। अब साइबर तहसील में 10 तहसीलदार और 15 नायब तहसीलदार पदस्थ होंगे। पायलेट प्रोजेक्ट के तहत इसकी शुरुआत 29 फरवरी को हुई थी। 7 अगस्त से इससे प्रदेश के सभी 55 जिलों का नामांतरण शुरू कर दिया। अब जरूरी दस्तावेज, खसरा, नक्शा ईमेल और वाट्सएप पर घर बैठे मिलने लगी है। अब तक 86 नामांतरण साइबर तहसील के जरिये किए जा चुके हैं।